33.1 C
Ranchi
Wednesday, May 24, 2023

Blue Pond रांची की सबसे खूबसूरत जगह जहां एकबार सभी जाना चाहेंगे

Blue Pond Ranchi, Jharkhand :- झारखण्ड को प्रकृति ने बड़ी ही फुर्सत से बनाया है, जिसके चलते यहां पर तरह – तरह के नदी – नाले, पहाड़ – पर्वत तथा झरना – बांध आदि भरा हुआ है। वैसे तो झारखंड को खनिजों का राज्य कहा जाता है और साथ ही काला हीरा का राज्य भी कहा जाता है।

 पुरे भारत में झारखंड के खुबसूरती तथा यहां के खनिज – संपदाओं के बारे में चर्चा करते हुए नहीं थकते हैं। झारखण्ड की प्रकृति हमें बहुत ही मजबूती से जोड़े हुए रखती है। झारखंड में बहुत सारे ऐसा रहस्य छुपा हुआ है जो कई लोगों को पता नहीं है। वैसे ही एक Blue Pond Ranchi, Jharkhand – The Hinden Beauty of Ranchi जो पिछले Lockdown से काफी चर्चित है। 

Blue Pond Ranchi, Jharkhand – The Hinden Beauty of Ranchi

Blue Pond Ranchi, Jharkhand

Tourist PlaceBlue Pond Ranchi, Jharkhand
Place TypeLandmark & Historical Place
AddressTupudana Ring Road, Balisiring, Ranchi, Jharkhand, India, 834004
Locality/City/VillageTupudana Ring Road, Balisiring
DistRanchi
StateJharkhand
CountryIndia
Official Websitehttps://ranchi.nic.in/
Coordinate23.35062, 85.31378
Rating4
Hashtag#bluepond
Timings08 Am – 04 Pm

क्या है ब्लू पॉण्ड का रहस्य?

सुबह – सुबह Blue Pond आने का मजा कुछ ओर ही है, यहां की ताजी – ताजी हवा और यहां का बिल्कुल साफ और स्वच्छ पारदर्शी पानी को देखकर आप मंत्रमुग्ध हुए बिना रह नहीं सकते। Blue Pond का पानी इतना नीला क्यों है? यही जिज्ञासा हर किसी को यहां पर खींच कर ले आती है।

Blue Pond रांची की सबसे खूबसूरत जगह जहां एकबार सभी जाना चाहेंगे
Blue Pond रांची की सबसे खूबसूरत जगह जहां एकबार सभी जाना चाहेंगे

Blue Pond Ranchi, Jharkhand एक ऐसा स्थान है, जिसे प्रकृति ने नहीं बल्कि खुद मनुष्यों ने बनाया है। जी हां, इसे आम लोगों ने पिछले 8-10 सालों में इस पठार के पत्थरों लिए यहां Blast तथा खुदाई कर जो बड़ा सा गड्ढा बन गया है। उसमें पानी भरते – भरते बड़ा तालाब का रूप ले लिया है और धीरे – धीरे पानी का जमाव से यहां पर काफी पानी जमा हो गया है।  

वैसे Blue Pond एक पत्थरों का खादान (झारखंड का खनन क्षेत्र – Mining Area of Jharkhand) है, यहां के पत्थर से गिट्टी – चिप्स आदि चीजें बनती है। यहां पर पत्थरों की कटाई ऐसा किया हुआ कि बीच में बांध और इसके चारों ओर दीवार की भांति बन गया है, जो इस जगह को एक अद्भुत सुन्दरता प्रदान करती है।

Blue Pond की गहराई लगभग 150-200 फीट है और इसकी आकार काफ़ी बड़ा है, जो एक विशाल तालाब की भांति है। इस पत्थर के खादान में पानी काफ़ी भरा हुआ है, जो देखने में काफ़ी डरवाना है।

यहां पत्थरों की कटाई के कारण चारो ओर दीवार सी बन गई है जो जिसे देखने में काफी मनमोहक लगता है । इस नीले जल ने Blue Pond को जन्म दिया है। यहां के जल को देखने से ही स्वच्छ और निर्मल लगता है, जो मन को शीतल कर देता है।

इसे भी पढ़ें:-

Blue Pond नाम क्यों पड़ा?

Blue Pond का नाम Blue Pond Ranchi, Jharkhand – The Hinden Beauty of Ranchi इसीलिए पड़ा क्योंकि इसका पानी बिलकुल Blue यानि नीला है। इस तालाब की गहराई ज्यादा और इसमें काफी पानी है जो कि बिलकुल साफ़ है।

ब्लू पॉण्ड का पानी बिलकुल स्वच्छ और निर्मल होने के कारण इसमें नीले आकाश की किरणें पानी में Reflect होकर पत्थर से टकराती है और फिर पत्थर से लगकर पानी में पहुंचती है। यही कारण है कि इस बांध का पानी बिलकुल नीला – नीला दिखाई देता है, जिसके चलते ही इसे Blue Pond कहा जाता है।

ब्लू पॉण्ड का पानी नीला ही क्यों दिखाई पड़ता है?

Blue Pond का पानी इतना नीला क्यों है?, कैसे है? आदि सवालों का उत्तर जानने के लिए लोग यहां पर दूर – दराज से खींचे चले आते हैं। इस जगह पर आने के बाद आपको लगेगा कि वाकई में ये काफी खूबसूरत भी है। Blue Pond के आस – पास काफी हरियाली भी है, जो आंख और मन को शांति प्रदान करती है।

अक्सर आपके मन में एक सवाल आता होगा आखिर Blue Pond का पानी नीला रंग का ही क्यों है?, काला या हरा रंग का क्यों नहीं है? अगर आपके मन में ऐसे प्रश्न ख्याल आ रहे हैं तो आपको बताते चलें कि इस Blue Pond Ranchi, Jharkhand – The Hinden Beauty of Ranchi का गहराई बहुत ज्यादा है और बहुत ही साफ है।

पानी साफ होने के कारण आकाश का Reflection होता है, जिससे इसका पानी Blue दिखाई पड़ता है। कभी – कभी आकाश का रंग काला होता है तो पानी का रंग भी काला होता है। वैसे ही बरसात का दिन में इसके आस-पास का क्षेत्र हरियाली से भरा होता है, जिसके Reflection के चलते यहां का पानी हरा भी दिखाई देता है।

ब्लू पॉण्ड कहां पर स्थित है?

Blue Pond Ranchi, Jharkhand – The Hinden Beauty of Ranchi, झारखण्ड के रांची शहर से 20 KM दूर तुपुदाना थाना क्षेत्र Ring Road के ठीक सामने बालसिरिंग गांव के बाहर एक विशाल पत्थर के खादान पर स्थित है। इसके आस – पास कई क्रसर मशीन लगा हुआ, जिससे गिट्टी और चिप्स बनता है।

क्या Blue Pond को Picnic Spot के रूप में विकसित किया जा सकता है?

जी, हां Blue Pond को Picnic Spot के रूप में विकसित किया जा सकता है। इसके आस – पास खाने – पीने का व्यवस्था करके किया जा सकता है। इस गांव के लोग को बताना होगा कि अगर आप लोग यहां पर नाश्ता का दुकान आदि लगाते हैं तो आप लोगों का रोजमर्रा की खर्चा आसानी से निकल जाएगा जिससे आप लोगों को इधर – उधर काम पर नहीं जाना पड़ेगा।

रांची आस – पास के बहुत सारे लोग यहां घूमने तथा नहाने आते हैं। यहां पर स्थानीय लोग तैराकी (Swimming) और छलांग (Jumping) का आनंद लेते हैं। अगर इस जगह में तैराकी प्रशिक्षण दिया जाएगा तो आने वाले दिन में आस – पास के सुदूर गांवों से Commonwealth Games जैसे खेलों में यहां के बच्चे भी पहुंचेंगे।

अगर आप ब्लू पॉण्ड घूमने का Plan कर रहे हैं तो यहां आने का सबसे अच्छा समय सुबह 7 बजे से शाम 5 तक है, अंधेरा होने से पहले यहां से चलें जाएं। यहां पर आप कभी भी अकेले न आएं, हमेशा से अपने ग्रुप के साथ ही आएं। अगर आपको अच्छी तैराकी नहीं आती है तो आप भूलकर भी पानी में न उतरें, क्योंकि ये बहुत गहरा है। 

Blue Pond को किसने खोजा है?

इस जगह को पिछले कोरोनाकाल में खोजा गया और उसी समय से ये काफी प्रचलित हुआ। कोरनाकाल में खाली पड़े गांव के लोग इधर – उधर घूमते हुए Blue Pond Ranchi, Jharkhand – The Hinden Beauty of Ranchi की खोज किए।ब्लू पॉण्ड को Social Media में खूब जगह मिला, जिससे ये बहुत जल्द काफी वायरल हो गया।

ये जगह गांव के बाहर होने के कारण लोग बिंदास अपने दोस्तों के साथ पार्टी और मस्ती कर सकते हैं। अभी तो यहाँ पर लोग अपने परिवार – रिश्तेदारों के साथ भी पिकनिक मनाने आ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें:-

Blue Pond को Bike Riders & Cycling वाले काफ़ी पसन्द करते हैं, क्योंकि ये रांची शहर दूर एक शांत गांव में है। इस जगह को Adventures के लिए भी बेहद पसंद किया जा रहा है।

अगर आप पिकनिक मनाने के लिए ब्लू पॉण्ड आते हैं तो यहां किसी तरह का गंदगी न फैलाएं, बेहतर है जो भी कचड़ा होगा अपने साथ अपने साथ लेते जाएं या यहीं एक जगह इकट्ठा कर जला दें।

अगर हर कोई कचड़ा फैलाना शुरू कर देते हैं तो कुछ दिनों में यहां से सभी सुंदरता और शीतलता गायब हो जाएगी। फिर शायद ही कोई लोग ऐसी जगहों पर जाना चाहेगा, इसीलिए हमें ऐसी प्राकृतिक सुंदरता को बचाना होगा।

Blue Pond कैसे पहुंचे?

Blue Pond Ranchi, Jharkhand – The Hinden Beauty of Ranchi जाने के लिए आपको रांची के बिरसा चौक से खुंटी रोड में जाना होगा और चलते -चलते आपको Ring Road तक जाना है। अब Right Side मूढ़कर Ring Road में 5-7 KM जाना है और जैसे ही बालसिरिंग पहुंचते हैं, फिर उस जगह Left ले लेना है। करीब 1 KM रोड के अंदर घूसने के बाद आप पहुंच जाएंगे Blue Pond जो एक उबरता हुआ पर्यटक स्थल है।

Blue Pond Ranchi, Jharkhand

साधननजदीक स्थानदुरी/समय
By AirBirsa Munda International Airport, Ranchi13 Km/(28 min)
By Train Ranchi Railway Station
Hatia Railway Station
19 Km/(38 min)
11 Km/(23 min)
By BusBirsa Munda Bus Terminal, Khadgarha, Ranchi 21 Km/(40 min)
By BusGovt Bus Stand, Ranchi18 Km/(33 min)

Local Transport :- Blue Pond जाने के लिए आप अपने निजी वाहन, Ola, Uber, Auto Ricksha से बिलकुल आसानी से पहुंच सकते हैं। वहां जाने के लिए आपको ये सब गाड़ी को Booking कर सकते क्योंकि उधर भाड़ा वाला कोई गाड़ी नहीं चलता है।

Blue Pond में जाने से क्या – क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

अगर आप Blue Pond जाते हैं तो ध्यान में रखें कि वहां कभी अकेले न जाएं हमेशा से ग्रुप में जाएं क्योंकि ये गांव के बाहर सुनसान जगह में एक टुंगरी में स्थित है। अगर आप Blue Pond में नहाने का Plan बनाते हैं तो हमारा आग्रह है कि आप गहरे पानी में न जाएं क्योंकि यहां पर वैसा कोई सुविधा नहीं है, जिसमें आपको तुरंत बचाया जा सके।

यहां के ग्रामीणों से पूछताछ करके ही पानी में उतरें और साथ ही इनका कहना माने। ग्रामिणों से किसी तरह से कोई झगड़ा न करें, आप जितना इन्हें Coperate करेंगे आपको ये एक Tourist Guide की तरह हर चीज बताने का काम करेंगे।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि :- क्या है Blue Pond का रहस्य?, Blue Pond नाम क्यों पड़ा?, Blue Pond कहां पर स्थित है?, Blue Pond में जाने से क्या – क्या सावधानियां बरतनी चाहिए? तथा इसके अलावे अनेकों जानकारियां जो आपको जाननी चाहिए। 

तो ये जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें Comments में बता सकते हैं तथा पसंद आई तो अपने दोस्तों को भी Share कर सकते हैं। साथ ही साथ हमारी हर Post की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Subscribe Box में अपना Email Id डाल कर Subscribe कर सकते हैं। 

हम आपके राय की प्रतीक्षा करेंगे।

Ranchi Update को आप Facebook, Instagram, Twitter पर भी Follow कर सकते हैं। आप हमारे YouTube Channel पर भी नई-नई जानकारी पाने के लिए Subscribe करें।

FAQs

 Blue Pond जाने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?

सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक आप वहां रह सकते हैं, इससे शाम या सुबह में न जाएं।

Blue Pond की गहराई कितनी है?

करीब 150-200 फीट 

Blue Pond की खोज कब हुई?

पिछले कोरोनाकाल में Blue Pond की खोज हुई।

Blue Pond किस जगह है?

तुपुदाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालसिरिंग गांव में स्थित है।

क्या Blue Pond घूमने रात में जा सकते हैं?

हरगिज नहीं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles