34.1 C
Ranchi
Friday, May 26, 2023

JSSC नें PGT टीचर के 3120 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया किया शुरू

JSSC ने पीजीटी टीचर की कूल 3120 रिक्त पदों को भरने के लिए ऑफिसियल रिक्रूटमेंट नोटिस जेएसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है और इस पद के लिए उपयुक्त अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है । जैसा कि आप जानते हैं 2022 में पीजीटी टीचर भर्ती के लिए जेएसएससी की ओर से परीक्षा की सारी तैयारियाँ किया गया था लेकिन माननीय झारखण्ड हाई कोर्ट के द्वारा नियोजन नीति को रद्द कर देने के कारण नियुक्ति प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी ।

इसे भी पढ़ें:-

झारखण्ड 3120 PGT टीचर की होगी बहाली

JSSC के द्वारा कुल 3120 रिक्त पदों पर बहाली निकली गयाई है और इसके लिए PG के साथ B.Ed किये अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इस नियुक्ति में भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान आदि विषय के कुल 3120 शिक्षक बहाल किये जाएंगे। हालांकि पहले से आवेदन किये अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करना होगा परंतु आवेदन शुल्क दोबारा नहीं देना पड़ेगा बस उन्हे Registration No. डालना होगा।

2016 से पहले के नियोजन नीति से होगी बहाली

झारखण्ड मे नियोजन नीति रद्द होने के बाद झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फोन कॉल से छात्रों से राय लेकर 2016 से पहले के नियोजन नीति के आधार पर JSSC के सभी नियुक्तियों को लेने का निर्णय लिया है। इसके आलवे क्षेत्रीय भाषा को भी अनिवार्य लिस्ट से बाहर कर दिया है।

इसे भी पढ़ें:-

इन विषयों में होनी है 3120 PGT शिक्षकों की बहाली

  • जीव विज्ञान – 218
  • रसायन शास्त्र – 227
  • भूगोल – 164
  • हिन्दी – 163
  • अर्थशास्त्र – 167
  • इतिहास – 182
  • संस्कृत – 169
  • भौतिक शास्त्र – 251
  • गणित – 185
  • वाणिज्य – 200
  • अंग्रेजी – 211
  • जीव विज्ञान – 73
  • हिन्दी – 54
  • रसायन शास्त्र – 75
  • भूगोल – 54
  • हिन्दी – 54
  • अर्थशास्त्र – 55
  • इतिहास – 61
  • संस्कृत – 58
  • भौतिक शास्त्र – 85
  • गणित – 63
  • वाणिज्य – 67
  • अंग्रेजी – 73
  • कुल – 3120

PGT टीचर के लिए कब और कैसे Online अप्लाइ करें?

JSSC के Official Website jssc.nic.in पर जाकर 05 अप्रेल 2023 से 04 मई 2023 तक Online Apply कर सकते हैं। पहले से Apply किये छात्र Registration No. डालने पर दोबारा Application Fees नहीं देना पड़ेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles