हर हर शम्भू आज के समय में इंटरनेट पर सबसे Viral Song है, YouTube पर कई करोड़ों बार देखा गया है।
हर हर शम्भू गीत को अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा ने आवाज दिया है, जिसे सभी गुनगुना रहे हैं ।
अभिलिप्सा पांडा का जन्म 30 नवम्बर 2004 को बड़बिल,जिला -क्योंझर,उड़ीसा में हुआ था ।
अभिलिप्सा पांडा अलग -अलग 8 भाषाओँ में गाना गा सकती हैं , इन्होने ने गाना अपने नानी और दादा से सीखी है ।
अभिलिप्सा पांडा ने अभी 2022 में ही 12 वीं की पढ़ाई पूरी की हैं । वे कराटे में भी चैम्पियन हैं।
अभिलिप्सा पांडा ने बताया की उनके पसंदीदा सिंगर गीता दत्त और सुनिधि चौहान हैं ।
अभिलिप्सा पांडा के परिवार में माँ -पिता,दादा और एक छोटी बहन हैं, उनकी बहन भी सिंगर हैं ।
अभिलिप्सा पांडा के दादा जी रविनारायण पांडा जो पश्चिमी उड़ीसा के बड़े पाला कथाकार हैं ।
अभिलिप्सा पांडा को अपने गाने के लिए धर्मेंद्र प्रधान और अर्जुन मुण्डा ने सम्मानित किया है ।
अभिलिप्सा पांडा अभी बहुत सारे गानों के लिए काम कर रही हैं आने वाले दिनों में बहुत सारे गाने आने वाले हैं ।